लॉकडाउन में अपना दर्द बयां करता देहरादून - Story of dehradun
इस विरानी का कारण देश और दुनिया में फैला कोरोना महामारी है, जिसकी वजह से पूरे विश्व में मानों कर्फ्यू लगा हो. इस महामारी ने इंसानों की गतिविधि, गाड़ियों की रफ्तार और विकास के पहिए पर ब्रेक लगा रखा है. जिसका प्रभाव साफ तौर पर देहरादून में भी दिख रहा है और इस सन्नाटे में यह शहर अपनी दास्तान खुद बयां कर रही है. आप भी सुनिए इस शहर की कहानी, शहर की ही 'जुबानी'