कार के आगे अचानक आया मगरमच्छ, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल - रुड़की में कार के आगे आया मगरमच्छ
रुड़की के धनोरी में बावन दरा के पास बीती रात एक मगरमच्छ अचानक कार के आगे गया. जिसे देख कार सवार युवकों के होश उड़ गए. मगरमच्छ रतमऊ नदी से निकला था और सड़क को पार कर रहा था. वहीं, कार सवार युवकों ने आनन-फानन में मगरमच्छ का वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.