लॉकडाउन में कुलियों के सामने गहराया रोजी रोटी का संकट - Crisis of livelihood in front of porters
लॉकडाउन का असर अब खास से लेकर आम लोगों के जीवन पर पड़ने लगा है. वहीं इस लॉकडाउन की मार से कुलियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. सारी दुनिया का बोझ उठाने वाले कुली इन दिनों काफी परेशानी में हैं. लॉकडाउन ने कुलियों की जिंदगी बेपटरी कर दी है. हमेशा ट्रेन के आने की आस में टकटकी लगाए रखने वाले कुलियों के सामने भी अब दो जून की रोटी का संकट गहरा गया है. वहीं लॉकडाउन ने उनकी रोजी-रोटी पर ऐसी चोट की है कि उन्हें घर का चूल्हा जलाने की चिंता सता रही है. साथ ही कोरोना के चलते कुली घर पर बैठकर लॉकडाउन समाप्त होने का इंतजार कर रहे हैं.