टिकट कटने के सवाल पर भड़के विधायक कर्णवाल, बोले- सभी कुत्तों का मुंह कर देंगे बंद - उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022
रूड़की: अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले झबरेड़ा से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल के एक बार फिर बोल बिगड़े हैं. एक कार्यक्रम में मीडियाकर्मी के टिकट कटने पर पूछे सवाल पर विधायक इतना भड़के की अपना आपा खो गए. विधायक कर्णवाल ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए बोला कि जो कुत्ते ये भौंक रहे हैं, उन्हें वो जवाब देंगे. इतना ही नहीं उन्होंने इस भाषा का प्रयोग एक या दो बार नहीं बल्कि कई बार कर डाला. विधायक कर्णवाल का पारा इतना चढ़ा हुआ नजर आया कि उन्होंने आगे कहा कि वह एकलव्य की तरह सभी कुत्तों का मुंह बंद कर देंगे. जो उनके टिकट कटने की बात कह रहे हैं.