DEBATE@चुनाव भारत का: क्या है सांस्कृतिक नगरी का मूड? प्रदीप पड़ेंगे भारी या अजय रहेंगे 'अजेय'
अल्मोड़ा: अबतक हमने आपको अपने खास कार्यक्रम 'चुनाव भारत का' में गढ़वाल और नैनीताल लोकसभा सीटों के बारे में बताया. साथ ही हमने आपको बताया कि यहां की जनता अपने प्रतिनिधियों के बारे में क्या सोचती है. इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे अल्मोड़ा लोकसभा सीट की. साथ ही आपको रू-ब-रू करवाएंगे यहां की जनता के सवालों से .
Last Updated : Apr 8, 2019, 5:48 PM IST