गोमती नदी के बीच फंसी कार, गाड़ी में बैठे लोगों की अटकी रही सासें - उत्तराखंड न्यूज
उत्तराखंड में बीते दो दिनों से हो बारिश की वजह से सभी नदी-नाले उफान पर हैं. लेकिन मजबूरी में लोगों को इन्हीं उफनते नालों के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है. बागेश्वर जिले में सिमखेत-मैगड़ी मोटर मार्ग पर गोमती नदी पार करते समय एक टैक्सी फंस गई थी. नदी का बहाव तेज होने से चालक गाड़ी को बाहर नहीं निकाल पाया. गाड़ी में उस वक्त तीन लोग सवार थे. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं ट्रैक्टर की मदद से गाड़ी को पानी से बाहर निकाला गया.