रामनगर के टेढ़ा नाले में बही बाइक, दो युवकों की ऐसे बची जान - रामनगर में बाइक बही
रामनगर में भारी बारिश के चलते रामनगर-पाठकोट मार्ग पर टेढ़ा नाला में अचानक पानी आ गया. जिसके कारण बाइक सवार दो युवक नाले में फंस गए. गनीमत रही बाइक सवार युवक बच गए. दोनों युवकों ने बमुश्किल बाइक से कूदकर जान बचाई. जबकि, बाइक तेज बहाव में बह गई. हालांकि, मौके मौजूद लोगों ने बाइक को निकालने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव होने के कारण नहीं निकाल पाए. थोड़ी देर बाद जब बहाव कम हुआ तो बाइक को बाहर निकाला.