गंगोत्री हाई-वे समेत कई मार्गों पर बढ़ा हिमस्खलन का खतरा, नेलांग रोड पर एवलांच ने बढ़ाई मुसीबत - गंगोत्री राजमार्ग में हिमस्खलन समस्या
उत्तरकाशीः इस बार ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी से चारधाम यात्रा और गंगोत्री नेशनल पार्क समेत भारत-तिब्बत अंतरराष्ट्रीय सीमा की डगर मुश्किल हो सकती है. रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी से एवलांच आने का खतरा बढ़ गया है. तापमान बढ़ते ही इन दिनों गंगोत्री हाई-वे समेत अंतरराष्ट्रीय सीमा और गंगोत्री नेशनल पार्क की नेलांग रोड पर बड़े नालों में एवलांच आने शुरू हो गए हैं. वहीं, एवलांच की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. विभाग की एक टीम आगामी दो से तीन दिन के भीतर गंगोत्री नेशनल पार्क के सड़क और पैदल रूटों की रेकी करेगी.