अल्मोड़ा के किसान ने उगाया सबसे ऊंचा धनिया, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम - किसान गोपाल दत्त उप्रेती
कौन कहता है कि आसमां में सुराग हो नहीं सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालों यारों. ये कहावत प्रगतिशील किसान गोपाल दत्त उप्रेती पर सटीक बैठती है. कोरोना संकट के बीच उन्होंने अपने खेत में पसीना बहाकर अपने जिले अल्मोड़ा का नाम पूरे गिनीज बुक में दर्ज कराया है. लॉकडाउन के बीच दिल्ली से अपने घर लौटे प्रगतिशील किसान गोपाल दत्त उप्रेती ने जैविक खेती को बढ़ावा देते हुए अपने बगीचे में 2.16 मीटर लंबा धनिया का पौधा उगाया है. जो अपने आप में सराहनीय है.