देसी स्टाइल में चिंपैंजी ने धोए कपड़े, वायरल वीडियो देख छूट जाएगी हंसी - चिंपैंजी का वीडियो वायरल
चिंपैंजी को अपनी अनोखी हरकतों के चलते काफी लोकप्रिय जानवर माना जाता है. फिर वह इंसानों की तरह चलना हो, बैठना हो या फिर खाना खाना. अब एक चिंपैंजी को इंसानों की तरह कपड़े धोते हुए देखा गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में चिंपैंजी देसी स्टाइल में कपड़े धोता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो धमाल मचा रहा है.