पतंजलि स्टोर में लाखों रुपए की चोरी, पहचान छुपाने के लिए सीसीटीवी कैमरे की तार काटी - ऋषिकेश न्यूज
गंगनगर हनुमंतपुरम इलाके में स्थित पतंजलि स्टोर में चोरी का मामला सामने आया है. यहां चोरों ने पतंजलि स्टोर से लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर लिया है. इसी के साथ चोर स्टोर में रखे दो लैपटॉप भी अपने साथ ले गए हैं. स्टोर मालिक ने थाने में चोरों के खिलाफ तहरीर दी है. हालांकि इस स्टोर में यह तीसरी चोरी है.