अपने डांस मूव से राघव जुयाल ने मचाया धमाल, देखें- VIDEO - अशोकनगर ढंढेरा में राघव जुयाल
पॉपुलर डांसर राघव जुयाल आज लक्सर खानपुर विधानसभा क्षेत्र के अशोकनगर ढंढेरा पहुंचे. यहां पहुंचे राघव जुयाल ने लोगों को संबोधित भी किया. जिसके बाद राघव ने अपने डांस मूव से लोगों की दिल जीता. राघव जुयाल को अपने बीच पाकर लोग काफी खुश नजर आये. इस मौके पर ढंढेरा की सभी कॉलोनी के बच्चों ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. राघव जुयाल को देखने के लिए भारी संख्या में लक्सर और आसपास के क्षेत्रों से लोग यहां पहुंचे थे.