फिर तीसरी बार राजनीतिक मुद्दा बना डोबरा चांठी पुल, नेता आश्वासनों पर बनवा रहे ब्रीज - उत्तराखंड न्यूज
टिहरीः टिहरी झील के ऊपर बना डोबरा चांठी पुल एक बार फिर लोकसभा चुनाव आते ही सुर्खियों में आ गया है. ये पुल लगातार राजनीतिक दलों का सियासी मुद्दा बना हुआ है. दो लोकसभा चुनाव बीत जाने के बाद भी अबतक पुल तैयार नहीं हो पाया है. अब तीसरा लोकसभा चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में प्रतापनगर समेत कई गावों की जनता कयास लगा रही है कि इस बार पुल तैयार हो जाएगा. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां के जनप्रतिनिधि आश्वासन देने के अलावा कुछ नहीं करते हैं. एक बार फिर चुनाव आते ही इसे मुद्दा बना रहे हैं.