मोस्टमानू मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब, देखें वीडियो - Mostmanu Fair in Pithoragarh Sorghati
पहाड़ों में मेले धार्मिक आस्था, संस्कृति और मनोरंजन का पर्याय हैं. आज के उपभोक्तावादी दौर में भी पहाड़वासियों के लिए इन मेलों का महत्व कम नहीं हुआ है. पिथौरागढ़ की सोरघाटी में मनाया जाने वाला ऐतिहासिक मोस्टमानू मेला भी इन्हीं में से एक है. ये मेला पहाड़ के कृषि जीवन के साथ ही यहां के सांस्कृतिक इतिहास को भी बयां करता है.