उत्तराखंड: -30 डिग्री में भी जोश हाई, चीन सीमा पर तिरंगा थामे हिमवीरों का जज्बा देख गर्व करेंगे आप - माइनस 30 डिग्री तापमान में तिरंगा फहराया
आज भारत अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना (Republic day Celebration china border) रहा है. इस बीच पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लेकिन यह हमारे देश के जवानों का हौसला नहीं तोड़ सकी है. उत्तराखंड की बर्फीली पहाड़ियों पर इंडो तिब्तन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) माइनस 30 डिग्री में भी मुस्तैद (Itbp Jawans Celebrates 26 January) है. आईटीबीपी के जवानों ने 14 हजार फीट की ऊंचाई और माइनस 30 डिग्री तापमान में तिरंगा फहराया.