लॉकडाउन: फुटकर दुकानों पर मची लूट, दोगुने-तिगुने दाम पर बेच रहे सब्जी - हल्द्वानी में सब्जी के दाम
लॉकडाउन में शासन-प्रशासन की सख्ती के बावजूद पहाड़ों पर लोग महंगे दामों पर सब्जी खरीदने को मजबूर हैं, जबकि मंडियों में होलसेल में सब्जी के दाम बहुत कम हैं. आखिर क्या कारण कि होलसेल में सब्जी सस्ती है और फुटकर में महंगी. ये जानने की कोशिश की ईटीवी भारत ने...