विश्व प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला पुल हुआ 'कमजोर', जानें 90 सालों का इतिहास
आप तीर्थनगरी आएं और लक्ष्मण झूला पुल की सैर न करें ये हो ही नहीं सकता. पूरी दुनिया में अपनी सुंदरता और पौराणिक महत्व के लिए विश्व प्रसिद्ध तीर्थनगरी स्थित लक्ष्मण झूला पुल आज 90 वर्ष का हो गया है. दुनिया भर के पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए पुल आकर्षण का केंद्र है. लक्ष्मण झूला पुल इनदिनों चर्चाओं में है. वजह है पुल फिलहाल आवाजाही के लिए रोक दिया गया है. दरअसल, पुल को लेकर हाल ही में तकनीकी परीक्षण करवाया गया था, जिसमें कई खामियां सामने आई थीं. इस पुल के कई हिस्से बेहद कमजोर हो चुके हैं. इस रिपोर्ट के बाद शासन ने प्रदेश के सभी पुलों का तकनीकी परीक्षण करवाने का निर्णय लिया है.