'मुक्ति' की आस में विद्युत शवदाह गृह, सालों से कर रही 'करंट' का इतंजार - श्मशान घाट खड़खड़ी का विद्युत शवदाह गृह
पवित्र धार्मिक स्थलों से पटे भारत में जब कभी भी श्रद्धालु मोक्ष की तलाश में इधर-उधर भटकते हैं तो उन्हें धर्म की नगरी हरिद्वार की याद आती है. हरिद्वार का शाब्दिक अर्थ है 'हरि तक पहुंचने का द्वार'. लेकिन मोक्षनगरी मायापुरी में दूसरों को मुक्ति देने वाला विद्युत शवदाह गृह खुद की मुक्ति की बांट जोह रहा है. श्मशान घाट खड़खड़ी का विद्युत शवदाह गृह सालों से खराब पड़ा हुआ है और उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.