यूपी-उत्तराखंड परिसंपत्ति विवाद: सफलता या सरेंडर पर मचा सियासी घमासान - UP-Uttarakhand asset dispute
विधानसभा चुनाव से पहले परिसंपत्ति विवाद पर धामी सरकार ने मास्टरस्ट्रोक खेला, तो कांग्रेस ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. बीते दिनों लखनऊ में सुलझाये गये परिसंपत्ति विवाद को बीजेपी जहां, अपनी बड़ी उपलब्धि बता रही है, वहीं, कांग्रेस इसे सरकार का सरेंडर मान रही है. अब प्रदेश में परिसंपत्ति विवाद को लेकर सफलता या सरेंडर पर सियासी घमासान मचा हुआ है.