रॉयल शादी में पहुंचे मेहमानों ने उत्तराखंड हैंडलूम को किया मालामाल - Uttarakhand Handloom
औली में गुप्ता बन्धुओं के बेटों की शादी में उत्तराखंड हैंडलूम के द्वारा लगाए गए स्टाल बने मेहमानों के बीच आकर्षण का केंद्र. जिनसे 20 लाख रुपये के उत्पाद शादी में आये मेहमानों को उपहार दिए गए थे. साथ ही शादी में पहुंचे महमानों ने उत्तराखंड की निशानी के रूप में करीब 7 लाख रुपये का सामान भी लिया.