मंच से कर्मचारियों को धमकी दे रहे BJP विधायक महेश जीना, वीडियो वायरल - महेश जीना लेटेस्ट न्यूज
अल्मोड़ा की सल्ट विधानसभा से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक महेश जीना का एक विवादित बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक महेश जीना मंच से कर्मचारियों को धमकी देते नजर आ रहे हैं. वह कह रहे हैं कि अगर कोई कर्मचारी मेरे क्षेत्र की जनता की नहीं सुनेगा जो वह यह नहीं रहेगा. उन्होंने चुनाव के चलते अपनी कार्यशैली को बदल लिया था लेकिन वह अब ऐसे कर्मचारियों को बख्शेंगे नहीं, लिहाजा, कर्मचारी अपना ट्रांसफर करवा लें या सुधर जाएं. वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीरियल सर्विसेज एसोसिएशन कुमाऊं मंडल नैनीताल ने इस पर विरोध जताया है. संगठन के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि विधायक का यह बयान निंदनीय है. किसी भी सूरत में कर्मचारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST