धामी के शपथ ग्रहण में पहुंचे त्रिपुरा के CM, कही ये बात - Dhami government in Uttarakhand
धामी सरकार के भव्य शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर आज तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव देव भी इस दौरान शामिल हुए. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री विप्लव ने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड के लोगों ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा पुष्कर सिंह उत्तराखंड को एक नए आयाम पर लेकर जाएंगे. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा हमारे पास प्रधानमंत्री मोदी जैसा चेहरा है. हम हर चुनाव को चुनौती के रूप में देखते हैं.