मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल का समापन, सिंगर विक्की चौहान के गानों से बढ़ी गर्मी - Singer Vicky Chauhan
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल (Mussoorie Winter Line Carnival) के समापन सांस्कृतिक संध्या में शिमला के पहाड़ी कलाकार विक्की चौहान (Vicky Chauhan in Winter Line Carnival) ने समां बांधा. विक्की चौहान ने एक के बाद हिट गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. विक्की चौहान ने कार्यक्रम के दौरान चम चमानदे हो, भाई री सालिये तू, बार-बार धंटी बाजो, पहाड़ी बंदे बड़े मस्त हुंदे, डाली झुमा, ओरी आजा तू बेश मेरी कारो दी, मारे गांव दो लागो टूर्नामेंट लाना हुडिब्बा जैसे एक से बढ़कर एक गानों की प्रस्तुति दी. दर्शकों ने सीटियां बजाकर विक्की चौहान का उत्साह बढ़ाया. पहाड़ी गायक विक्की चौहान (Himachali singer Vicky Chauhan) ने विंटर लाइन कार्निवल के आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा मसूरी विंटर लाइन कार्निवल (Mussoorie Winter Line Carnival) में उन्हें प्रस्तुति देने का मौका मिला है. उन्होंने कहा उत्तराखंड और हिमाचल दोनों ही पहाड़ी राज्य हैं. दोनों की संस्कृति आपस में काफी मेल खाती है. ऐसे में दोनों प्रदेशों के राज्य के कलाकारों को एक दूसरे के राज्य में आकर अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए काम करना चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST