देहरादून में वाटरफॉल पर पिकनिक मनाने गए थे 11 लोग, अचानक तेज बहाव में फंसे, देखें वीडियो - देहरादून गुच्चुपानी
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में भारी बारिश के चलते अचानक मैदानी इलाकों में बहने वाली नदियों का जलस्तर बढ़ जाता है. ऐसे में पुलिस-प्रशासन लोगों से अपील कर रही है कि इन दिनों नदी और बरसाती नालों के पास न जाएं. लेकिन कुछ लोग पुलिस की इस अपील को अनदेखा कर नदियों के किनारे जा रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. ऐसे ही एक मामला देहरादून के गुच्चूपानी से सामने आया है, जहां नदी के जलस्तर बढ़ने से पिकनिक मना रहे 11 लोग दूसरे छोर पर फंस गए थे. जिन्हें एसडीआरएफ और फायर सर्विस यूनिट के कर्मचारियों ने सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया और किनारे पर पहुंचाया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST