थराली: पिंडर घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर हुई बर्फबारी - Snowfall in Tharali Pindar Valley
उत्तराखंड के पर्यटन स्थल इन दिनों बर्फ की सफेद चादर ओढ़े हुए हैं. प्रकृति ने बर्फबारी से धरती को सजाने और संवारने का काम किया है. इन दिनों उत्तराखंड के तमाम पर्यटन स्थलों पर लाखों की संख्या में देश-विदेश से सैलानी बर्फ का लुफ्त उठाने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में चमोली जनपद के थराली विकासखंड के पिंडर घाटी के तमाम पर्यटन स्थलों में देर रात हुई बारिश से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से मौसम खुशनुमा हो गया है.