घर में आराम फरमा रहा था 16 फीट लंबा किंग कोबरा, रेस्क्यू करने में वन विभाग के भी छूटे पसीने - घर में घूसा किंग कोबरा 3
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के 16 फीट लंबे किंग कोबार का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि 16 फीट लंबा किंग कोबार घर के एक कोन में छिपकर बैठा हुआ था. जैसे ही घर वालों की नजर उस पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने तत्काल मामले की जानकारी वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर 16 फीट लंबे किंग कोबार का सुरक्षित रेस्क्यू किया. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए हरिद्वार रेंज के रेंजर डीबी नौटियाल ने बताया कि वन विभाग को बिल्केश्वर कॉलोनी के पास एक घर में सांप घुसने की सूचना मिली थी. टीम ने मौके पर जाकर देखा कि सांप करीब 16 से 17 फीट लंबा था, जो घर के आंगन में अलमारी के नीचे छिपा हुआ था, जिसका वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया.