दून के लोगों की नींद उड़ाने वाला गुलदार कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ाया, देखें वीडियो - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज
देहरादून के रिहायशी इलाके में घूम रहे गुलदार का आखिरकार आज वन विभाग ने सुरक्षित रेस्क्यू कर ही लिया (Forest Department team rescued Leopard). ये गुलदार नथुवाला और बालावाला इलाके में बीते कई महीनों से देखा जा रहा था. इस गुलदार की तस्वीर कई इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो चुकी है. गुरुवार सुबह करीब 5 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ा (rescued Leopard in Dehradun). इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली (Leopard terror in Dehradun). क्षेत्र के रेंज अधिकारी राकेश नेगी के अनुसार रायपुर क्षेत्र में मसूरी वन प्रभाग के द्वारा क्षेत्र में घूम रहे गुलदार को रेस्क्यू कर लिया गया है. यह एक मादा गुलदार है, जिसकी उम्र डेढ़ से 2 वर्ष है. उन्होंने बताया कि वन विभाग एक सप्ताह से गुलदार की लोकेशन ट्रेस कर रहा था, लेकिन आज गुलदार को कड़ी मशक्कत के पास पकड़ लिया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST