देवप्रयाग में पर्यटकों के दो गुट आपस में भिड़े, जमकर चले लात-घूंसे - देवप्रयाग ताजा समाचार टुडे
टिहरी जिले के देवप्रयाग में गुरुवार देर रात को सैनिक होटल के पास दो पर्यटकों में किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई. कुछ ही देर में ये कहासुनी मारपीट में बदल गई और दोनों पक्षों के बीच जमकर लाल-घूंसे चले. इस दौरान वहां खड़े कुछ अन्य लोगों ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया. वहीं, इस मामले में जब देवप्रयाग पुलिस से संपर्क के किया तो उन्होंने ऐसी किसी भी घटना का जानकारी होने से इंकार कर दिया है. पुलिस ने कहा कि अगर कोई शिकायत आती है तो उसी के आधार मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST