हरिद्वार में व्यापारियों और पर्यटकों के बीच चले लाठी डंडे, बीच बाजार हुई महाभारत - हरिद्वार ताजा समाचार टुडे
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बुधवार देर रात को बाजार में हुए झगडे़ का वीडियो सामने आया है. यहां स्थानीय दुकानदार और पर्यटकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था और बात मारपीट तक पहुंच गई थी. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले. काफी देर तक बाजार में हंगामा होता रहा. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. ये पूरा मामला सुभाष घाट का है. पर्यटक का आरोप है कि सड़क किनारे फड़ी लगाने वाले दुकानदार ने उनके साथ आई महिला के साथ छेड़छाड़ की. जबकि दुकानदारों का आरोप था कि यात्रियों ने उनके साथ बदसलूकी की है. पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के दस लोगों का चालान किया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST