'अग्निपथ' के विरोध में बना 'कांचा चीना', कांग्रेस नेता ने कराया मुंडन - अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस नेता ने मुंडवाया सिर
देशभर में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का जमकर विरोध हो रहा है. देश के अलग-अलग राज्यों में युवा अपने-अपने तरीके से इस योजना का विरोध कर रहे हैं. उत्तराखंड में भी अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में आक्रोश है. वे भी इसका विरोध कर रहे हैं. डोईवाला में कांग्रेस नेता भारत भूषण पेले ने अग्निपथ योजना का खुलकर विरोध किया है. उन्होंने इसे सेना के साथ छेड़छाड़ वाला कदम बताया है. भारत भूषण पेले ने हल्द्वानी में युवाओं के प्रदर्शन के दौरान पुलिसिया बर्बरता के विरोध में अपना सर मुंडवा कर केंद्र की अग्निपथ योजना का विरोध किया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST