बैलों के झुंड से भिड़ गई चिड़िया, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो - वायरल वीडियो न्यूज
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक चिड़िया गायों और बैलों के झुंड से घिरी हुई नजर आ रही है. गाय और बैल पूरी ताकत से चिड़िया की तरफ दौड़ते हैं, लेकिन चिड़िया उन से डरने के बचाए उनका सामना करती है और उन्हें अपनी जगह से हिलने नहीं देती है. आखिर में गाय और बैंल ही डर कर वहां से वापस लौट जाते है. इस वीडियो को Mahindra Group के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने टविटर अकाउंट पर शेयर किया है और लिखा है कि हाउ इज द जोश, बर्ड? 'हाई सर', 'अल्ट्रा हाई'. चिड़िया का आत्मविश्वास सोमवार के लिए मेरा मोटिवेशन है.''
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST