उत्तरकाशी : देश में पैर पसार चुकी कोरोना महामारी की जंग में हर कोई किसी न किसी रूप में अपनी भागीदारी निभा रहा है. हर किसी का ध्येय है कि यह महामारी किसी भी रुप में उनके क्षेत्र या समाज तक न फैले. इसी क्रम में बंगाण क्षेत्र के युवाओं ने भी कोरोना की जंग से लड़ने के लिए पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करने का बीड़ा उठाया. वहीं ये युवा मोरी ब्लॉक में दो चरणों में बाजार और गांव को सैनिटाइज कर चुके हैं. जिससे इस महामारी से बचाव किया जा सके.
बंगाण क्षेत्र के युवाओं ने युवा सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन चौहान के नेतृत्व में पूरे मोरी ब्लॉक को सैनिटाइज करने का बीड़ा उठाया है. चौहान ने इसके लिए उपजिलाधिकारी पुरोला से परमिशन लेकर अपना सैनिटाइजिंग का कार्य प्रारम्भ किया. जिससे क्षेत्र में इस महामारी से बचाव किया जा सके.