उत्तरकाशी: जिले के गणेशपुर गांव में एक युवक की गणेशपुर गदेरे में बहने से मौत हो गई. युवक के बहने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया. करीब एक घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद युवक का शव घटनास्थल से करीब एक किमी दूर भागीरथी नदी किनारे मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
आपदा कंट्रोल रुम से मिली जानकारी के अनुसार गणेशपुर गांव निवासी जितेंद्र लाल (38) पुत्र बच्चन लाल अपने खच्चर ढूढ़ने गणेशपुर गदेरे किनारे गया था, जहां पर अचानक उसका पैर फिसलने के कारण वह गदेरे में बह गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी.