उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर सैंज गांव के पास मंगलवार शाम को एक कार अनियंत्रित होकर खेतों में जा पलटी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने 108 की मदद से कार दुर्घटना में घायल युवक को जिला अस्पताल में भिजवाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
गंगोत्री हाईवे पर कार दुर्घटनाग्रस्त, युवक घायल - सड़क हादसे में युवक घायल
सड़क हादसे में घायल हुए युवक को जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
घटना स्थल की तस्वीर.
पढ़ें-थराली: पहाड़ी दरकने से सोल घाटी की लाइफलाइन बाधित, JCB क्षतिग्रस्त
जानकारी के मुताबिक आदिल निवासी जोशियाड़ा कार से जा रहे थे. तभी सैंज गांव के पास मिनरल वॉटर कंपनी के नजदीक उनकी कार सड़क किनारे खेतों में पलट गई. इस हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को कार से बाहर निकाला और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है.