उत्तरकाशी: धरासू थाने के जोगत क्षेत्र में राजस्व उपनिरीक्षक ने एक युवक पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. जिसके बाद राजस्व उपनिरीक्षक ने युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. उपनिरीक्षक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
राजस्व उपनिरीक्षक ने युवक पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप, मुकदमा दर्ज - उत्तरकाशी खबर
चिन्यालीसौड़ तहसील के राजस्व उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय ने थाने में तहरीर दी है कि दिचलि गांव के एक युवक ने विकास कार्यों में धांधली का आरोप लगाते हुए जान से मारने की धमकी दी है.
पुलिस ने बताया कि चिन्यालीसौड़ तहसील के राजस्व उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय ने थाने में तहरीर दी है कि दिचलि गांव के एक युवक ने विकास कार्यों में धांधली का आरोप लगाते हुए जान से मारने की धमकी दी है.वहीं पुलिस ने बताया कि जांच में ये भी पाया गया कि, आरोपी पटवारी के खिलाफ सोशल मीडिया पर भी आरोपी द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई है. वहीं राजस्व उपनिरीक्षक ने आरोपी पर सरकारी कार्य मे बाधा डालने का आरोप भी लगाया है.
वहीं मामले को लेकर धरासू थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल का कहना है कि राजस्व उपनिरीक्ष ने युवक पर जान से मारने का आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत राजस्व उपनिरीक्षकों ने एसडीएम से भी की है. वहीं एसडीएम के निर्देश पर और उपनिरीक्षक की तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.