उत्तरकाशी:बीते रविवार को बादल फटने से मांडो, निराकोट, कंकराड़ी और सिरोर सहित कई गांवों में आपदा आई थी. वहीं, गदेरे में आए उफान में निराकोट को जोड़ने वाला आरसीसी पैदल पुलिया बह गयी थी. वहीं, अब यूथ फाउंडेशन के युवाओं ने आपदा प्रभावित गांव निराकोट को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर गदेरे के ऊपर अस्थायी पुलिया का निर्माण किया है.
आपदा के बाद से ही आर्मी के लिए तैयार हो रहे यूथ फाउंडेशन के युवा लगातार प्रभावितों की मदद कर रहे हैं. इसी क्रम में यूथ फाउंडेशन के युवाओं ने आपदा प्रभावित गांव निराकोट को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर गदेरे के ऊपर अस्थायी पुलिया का निर्माण किया है. वहीं, बीते शनिवार को यूथ फाउंडेशन के युवाओं ने निराकोट में एक अन्य स्थान पर अस्थायी पुलिया का निर्माण किया था.
युवाओं ने बनायी दो अस्थायी पुलिया ये भी पढ़ें:GROUND REPORT: उत्तरकाशी के आपदाग्रस्त गांवों में पटरी पर लौट रही जिंदगी, मदद को बढ़े हाथ
आपदा प्रभावित निराकोट गांव के प्रधान जितेंद्र गुसाईं ने बताया कि गांव को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर बनी आरसीसी पैदल पुलिया गदेरे के उफान में बह गई थी. जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतें हो रही थी. बीते शनिवार को यूथ फाउंडेशन के युवा अपने प्रशिक्षक मुकेश नेगी के नेतृत्व में गांव में पहुंचे और ग्रामीणों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं. सड़क मार्ग से करीब 4 किमी दूरी पर स्थित निराकोट गांव में यूथ फाउंडेशन के युवाओं ने गदेरे के ऊपर मुख्य संपर्क मार्ग पर लकड़ी की अस्थायी पुलिया का निर्माण किया.
ग्रामीणों ने बताया कि यूथ फाउंडेशन के युवाओं ने बीते शनिवार को भी गांव के बीच में भी एक अस्थायी पुलिया का निर्माण किया था. बता दें कि पिछले रविवार को आई आपदा के बाद से यूथ फाउंडेशन के युवा मांडो और निराकोट गांव में राहत कार्यों में लगे हुए हैं. इस युवाओं ने पहले मांडो गांव में ग्रामीणों के साथ उनके घरों से मलबा निकालने में मदद की. वहीं, अब निराकोट गांव में दो अस्थायी पुलिया का निर्माण किया है.