उत्तरकाशी:रविवार सुबह गंगनानी धारा के पास यमुना नदी के तेज बहाव में एक युवक बह (Youth drowned in Yamuna river) गया. वहीं, युवक को बहता देख आसपास मौजूद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में उन्होंने युवक को बचाने की कोशिश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. ऐसे में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, मौके पुलिस और एसडीआरफ की टीम युवक की खोजबीन के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, खाबला गांव का सुमन राणा (22 वर्ष) आज सुबह पांडव दल के साथ यमुना में स्नान करने गया था. वहीं, इस दौरान नहाते समय वह पैर फिसलने से नदी के तेज बहाव में बह गया. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. ऐसे में सूचना पाकर थानाध्यक्ष पुरोला भी घटना स्थल पर पहुंच गए और एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी है.