उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पैर फिसलने से नदी में गिरा शख्स, शनिवार को मिला शव

स्यानचट्टी में शुक्रवार शाम को यमुना नदी में बहे सुख बहादुर निवासी स्यानाचट्टी का शव पुलिस एवं एसडीआरएफ ने शनिवार सुबह रेस्क्यू कर लिया है.

पैर फिसलने से नदी में गिरा शख्स
पैर फिसलने से नदी में गिरा शख्स

By

Published : Aug 27, 2022, 5:54 PM IST

उत्तरकाशी: स्यानचट्टी में शुक्रवार शाम को यमुना नदी में बहे शख्स के शव को पुलिस एवं एसडीआरएफ ने शनिवार को सुबह रेस्क्यू कर लिया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सीएचसी नौगांव भेज दिया गया है. बड़कोट थाना प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा ने बताया है कि सुख बहादुर निवासी स्यानाचट्टी शुक्रवार शाम को नदी किनारे गए हुए थे.

उसी दौरान उक्त व्यक्ति का पैर फिसलने (dies due to flowing in river) से वह यमुना नदी में गिर कर बह गया. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर शाम के समय पुलिस एवं एसडीआरएफ द्वारा काफी खोजबीन की गई, परंतु व्यक्ति का पता नहीं चल पाया.

पढ़ें: ठगों ने बनाई यूएसनगर के SSP की Fake फेसबुक आईडी, लोगों से की पैसों और गिफ्ट की डिमांड

शनिवार को सुबह एसडीआरएफ, स्थानीय जनता और बड़कोट थाना पुलिस द्वारा दोबारा खोजबीन शुरू की गई. रेस्क्यू के दौरान सुख बहादुर का शव सिलाई बैंड के नीचे पत्थर पर अटका हुआ मिला. शव को निकालकर पुलिस द्वारा पोस्टमॉर्टम की कार्यवाही हेतु शव को नौगांव अस्पताल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details