उत्तरकाशी: स्यानचट्टी में शुक्रवार शाम को यमुना नदी में बहे शख्स के शव को पुलिस एवं एसडीआरएफ ने शनिवार को सुबह रेस्क्यू कर लिया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सीएचसी नौगांव भेज दिया गया है. बड़कोट थाना प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा ने बताया है कि सुख बहादुर निवासी स्यानाचट्टी शुक्रवार शाम को नदी किनारे गए हुए थे.
उसी दौरान उक्त व्यक्ति का पैर फिसलने (dies due to flowing in river) से वह यमुना नदी में गिर कर बह गया. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर शाम के समय पुलिस एवं एसडीआरएफ द्वारा काफी खोजबीन की गई, परंतु व्यक्ति का पता नहीं चल पाया.