उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जेसीबी खाई में गिरने से युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल - सड़क हादसे में एक की मौत

उत्तरकाशी जिले में शनिवार को दो सड़क हादसे हुए. एक हादसे में जेसीबी मशीन खाई में गिर गई. जिसमें मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरे हादसे में गंगोत्री से दर्शनकर लौटे रहे दो बाइक सवार युवक दुर्घटना का शिकार हुए.

Purola road accident
Purola road accident

By

Published : Sep 25, 2021, 9:07 PM IST

उत्तरकाशी:पुरोलो में शनिवार शाम को कतांडी मोटर मार्ग पर एक जेसीबी खाई में जा गिरी. इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो युवक गंभीर रूप घायल हो गए. घायलों को सीएचसी पुरोला में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया. इसके अलावा एक दूसरी घटना में बाइक सवार दो युवक गंगोत्री के पास पत्थर से टकराने से गंभीर घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम को पुरोला के कतांडी मोटर मार्ग पर एक जेसीबी अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर खाई में जा गिरी, जिसमें जेसीबी ऑपरेटर गुर्जेन्ट सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी पंजाब, सूरज दास उम्र 23 वर्ष निवासी देहरादून गंभीर रुप से घायल हो गए. वहीं एक अन्य जेसीबी सहायक राहुल उम्र 18 वर्ष निवासी पंजाब की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों और शव को खाई से बाहर निकालकर सीएचसी पुरोला पहुंचाया. जहां से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया.

पढ़ें-रुद्रपुर में जमीन के विवाद में चले कुल्हाड़ी, कृपाण और तलवार, 6 लोग घायल

वहीं एक अन्य घटना में गंगोत्री से वापस आ रहे बाइक सवार अनुपम और हर्ष निवासी अम्बाला छावनी हरियाणा गंगोत्री धाम से कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर बड़े पत्थर से जा टकराए. जिसमें अनुपम और हर्ष गंभीर घायल हो गए. मौके पर पहुंची हर्षिल पुलिस में दोनों घायलों को 108 के माध्यम से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा. बताया जा रहा है कि दोनों युवक अपने बाइक दल के साथ गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details