रुद्रपुर: पंतनगर थाना क्षेत्र में अल्मोड़ा जिसे के दन्या से नगला बाईपास बाइक शोरूम में सर्विसिंग कराने आए एक युवक की कैंटर की चपेट में आने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
रुद्रपुर में कैंटर की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - Almora youth died in road accident
अल्मोड़ा से एक युवक रुद्रपुर के नगला बाईपास में होंडा शोरूम में बाइक सर्विसिंग कराने पहुंचा था. इस दौरान सड़क क्रॉस करते वक्त युवक को कैंटर ने टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय और पुलिस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि नगला बाईपास के पास एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में घायल को 108 की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें:तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवारों को कुचला, चाचा की मौत, भजीती गंभीर रूप से घायल
पुलिस के मुताबिक अल्मोड़ा दन्या निवासी रमेश कुमार पांडे नगला स्थित होंडा शोरूम में बाइक सर्विस कराने के लिए आया था. सर्विस के बाद वह रोड क्रॉस कर दुकान में जा रहा था. तभी सामने से आ रहे कैंटर ने उसे टक्कर मार दी. आसपास के लोगों और पुलिस की मदद से उसे जिला अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, पुलिस टक्कर मारने वाले कैंटर चालक की खोजबीन में जुटी हुई है.