उत्तरकाशी: शिवरात्रि के मौके पर गंगनानी से कुछ युवा गंगोत्री धाम पहुंचे. जहां पर युवाओं ने 0 डिग्री तापमान में गंगा स्नान किया. जिसके बाद वे पूजा अर्चना कर जल लेकर अपने गांव के शिवालय के लिए रवाना हुए. युवाओं ने कहा कि इस तरह बर्फ के बीच गंगा स्नान करने से उन्हें एक अलग एहसास की अनुभूति हुई. युवाओं ने बताया गंगोत्री धाम में दोपहर बाद एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई थी.
समुद्रतल से करीब 3000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गंगोत्री धाम इन दिनों बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ है. वहीं सफेद बर्फ के बीच बह रही भागीरथी नदी की धारा भी बहुत खूबसूरत लग रही है. गंगोत्री धाम में इन दिनों करीब तीन से चार फीट बर्फ अभी भी जमा है. शुक्रवार को भी दोपहर बाद गंगोत्री धाम में हल्की बर्फबारी देखने को मिली.