उत्तरकाशी: पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. वहीं एसपी पंकज भट्ट ने उक्त मामले में कार्रवाई करने वाली पुलिस और एसओजी टीम को एक हजार रुपया नगद इनाम दिया है.
एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि गुरुवार देर शाम डुंडा चौकी इंचार्ज एसआई रमन बिष्ट अपने कांस्टेबलों और एसओजी टीम के साथ नाकुरी के समीप चेकिंग कर रहे थे. तभी एक युवक जो कि गढ़ बरसाली की ओर जा रहा था, उस पर शक होते ही पुलिस ने पूछताछ और चेकिंग की. चेंकिंग के दौरान उसके पास से चरस बरामद की गई. जिसके बाद पुलिस टीम ने सीओ उत्तरकाशी को इस बात की जनाकारी दी.