उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: चरस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक, गिरफ्तार कर भेजा जेल

उत्तरकाशी पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को 900 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया.

uttarkashi news
पुलिस ने 900 ग्राम चरस के साथ युवक को किया गिरफ्तार.

By

Published : Jun 5, 2020, 4:13 PM IST

उत्तरकाशी: पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. वहीं एसपी पंकज भट्ट ने उक्त मामले में कार्रवाई करने वाली पुलिस और एसओजी टीम को एक हजार रुपया नगद इनाम दिया है.

पुलिस ने 900 ग्राम चरस के साथ युवक को किया गिरफ्तार.

एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि गुरुवार देर शाम डुंडा चौकी इंचार्ज एसआई रमन बिष्ट अपने कांस्टेबलों और एसओजी टीम के साथ नाकुरी के समीप चेकिंग कर रहे थे. तभी एक युवक जो कि गढ़ बरसाली की ओर जा रहा था, उस पर शक होते ही पुलिस ने पूछताछ और चेकिंग की. चेंकिंग के दौरान उसके पास से चरस बरामद की गई. जिसके बाद पुलिस टीम ने सीओ उत्तरकाशी को इस बात की जनाकारी दी.

यह भी पढ़ें:पढ़ें- LBS प्रशासनिक अकादमी की महिला अधिकारियों पर अभद्र टिप्पणी, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस ने बताया कि युवक नरेश सिंह रावत के पास से 900 ग्राम ग्राम चरस बरामद हुई है. युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details