उत्तरकाशी:जिले में एक नाबालिग सेछेड़छाड़ का मामला सामने आया है. नाबालिग के पिता ने नगर कोतवाली में तहरीर दी है. जिसमें कहा गया है कि रामलीला मैदान में ठेली लगाने वाला एक युवक उनकी बेटी को ट्यूशन आते-जाते समय परेशान करता है. जिस पर नगर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
नगर कोतवाल विनोद थपलियाल ने बताया कि एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर दी है कि उनकी बेटी (10) से रामलीला मैदान में ठेली रेड़ी लगाने वाला युवक सोएब अंसारी पुत्र सलीम अंसारी निवासी इंद्रा कॉलोनी ट्यूशन आते-जाते समय परेशान कर रहा है. जिस कारण उनकी बेटी अब ट्यूशन जाने से डर रही है. जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.