उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगोत्री हाईवे पर सड़क दुर्घटना, लड़के की मौके पर दर्दनाक मौत - गंगोत्री हाईवे पर सड़क दुर्घटना

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मातली के पास स्कूटी सवार खड़ा था. इसी बीच एक अज्ञात वाहन आया और उसे रौंदकर चला गया. इस हादसे में अंकित कुमार (14) पुत्र श्रीदास, निवासी इंद्र कॉलोनी बाड़ाहाट उत्तरकाशी की मौके पर ही मौत हो गई.

Gangotri highway uttarkashi
गंगोत्री हाईवे पर सड़क दुर्घटना

By

Published : Jun 25, 2022, 6:12 PM IST

Updated : Jun 25, 2022, 6:25 PM IST

उत्तरकाशी:जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से कुछ ही दूरी पर स्थित मातली कस्बे में आज शाम गंगोत्री हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार 14 वर्षीय किशोर को टक्कर मार दी. इस हादसे में किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया. शव को 108 की मदद से पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मातली के पास स्कूटी सवार खड़ा था. इसी बीच एक अज्ञात वाहन आया और उसे रौंदकर चला गया. इस हादसे में अंकित कुमार (14) पुत्र श्रीदास, निवासी इंद्र कॉलोनी बाड़ाहाट उत्तरकाशी की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें-रानीखेत में रक्षा संपदा उप कार्यालय का शुभारंभ, अजय भट्ट बोले- नगर पालिका की तर्ज पर बनेगी छावनी

वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए अज्ञात वाहन का पता लगाने में जुटी है. वहीं, किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. साथ ही मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है.

Last Updated : Jun 25, 2022, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details