उत्तरकाशी:जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से कुछ ही दूरी पर स्थित मातली कस्बे में आज शाम गंगोत्री हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार 14 वर्षीय किशोर को टक्कर मार दी. इस हादसे में किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया. शव को 108 की मदद से पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मातली के पास स्कूटी सवार खड़ा था. इसी बीच एक अज्ञात वाहन आया और उसे रौंदकर चला गया. इस हादसे में अंकित कुमार (14) पुत्र श्रीदास, निवासी इंद्र कॉलोनी बाड़ाहाट उत्तरकाशी की मौके पर ही मौत हो गई.