उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रियों में भी योग दिवस को लेकर क्रेज, गंगोत्री और केदरानाथ में श्रद्धालुओं ने किए आसन

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गंगोत्री और केदारनाथ धाम में मंदिर समिति समेत यात्रियों ने योगाभ्यास किया. इस दौरान योग में कई विदेशी पर्यटक भी शामिल हुए. योग के दौरान स्वच्छचता का भी संदेश दिया गया.

गंगोत्री और केदरानाथ में योग.

By

Published : Jun 21, 2019, 6:28 PM IST

Updated : Jun 21, 2019, 7:58 PM IST

उत्तरकाशीःअंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गंगोत्री धाम का नजारा भी योगमय रहा. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने शिरकत की. जहां पर गंगोत्री धाम मंदिर समिति समेत श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में योग किया. साथ ही गंगोत्री धाम को स्वच्छ रखने की भी अपील की गई. उधर, केदारनाथ धाम में भी कड़ाके की ठंड के बावजूद मंदिर समिति के लोगों और श्रद्धालुओं ने योगाभ्यास किया.

गंगोत्री और केदारनाथ धाम में यात्रियों ने किया योग.

योग दिवस के मौके पर गंगोत्री धाम में डीएम डॉ. आशीष चौहान के नेतृत्व में मंदिर परिसर में मंदिर समिति समेत स्थानीय व्यापारियों और यात्रियों ने योगाभ्यास किया. इस दौरान डीएम डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि गंगोत्री धाम में गंगा का अनुसरण पूरा विश्व करता है. ऐसे में योग दिवस के अवसर पर यात्रियों के साथ योग करने से विश्व में एक अलग संदेश पहुंचेगा. साथ ही उन्होंने सभी लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने की अपील भी की.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड: 14000 फीट की ऊंचाई पर ITBP के हिमवीरों ने किया योग

इस दौरान धाम में विदेशी यात्रियों में भी काफी उत्साह देखने को मिला. विदेशी यात्रियों ने भी प्रशासन के साथ मिलकर योग अभ्यास किया. विदेशियों ने कहा कि ये काफी सराहनीय प्रयास है. मनुष्य को शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है. योग करने से स्वस्थ शरीर होने के साथ मानसिक क्षमता का विकास भी होता है. योगाभ्यास के दौरान एसडीआरएफ समेत पुलिस के जवान भी मौजूद रहे. उधर, केदारनाथ धाम में कड़ाके की ठंड में मंदिर समिति, पुलिस के जवानों और यात्रियों ने भी योग किया. साथ ही मंदिर परिसर में योगाभ्यास कर लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया.

Last Updated : Jun 21, 2019, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details