उत्तरकाशी: जनपद में सुबह से मूसलाधार बरिश का सिलसिला जारी है. बारिश के कारण यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा भी प्रभावित हो रही है. यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी-डबरकोट के पास भूस्खलन के कारण जिला प्रशासन ने यमुनोत्री धाम की यात्रा फिलहाल पालीगाड़ के पास रोक दिया है. वहीं, बंदरकोट और धरासू बैंड के पास गंगोत्री हाईवे पर रुक-रुक कर मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं.
यमुनोत्री हाईवे पर तेज बारिश के कारण ओजरी-डबरकोट के पास अचानक पहाड़ी से भूस्खलन सक्रिय हो गया. यहां जब भूस्खलन शुरु हुआ तो उस समय यहां से तीर्थयात्री वाहन गुजर रहे थे, हालांकि, तीर्थयात्री वाहन मलबा और बोल्डर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. ओजरी-डबरकोट के पास लगातार भूस्खलन होने के कारण यमुनोत्री हाईवे अभी तक वाहनों की आवाजाही के लिए नहीं खुल सका है.