उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: 3 दिनों बाद यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही हुई शुरू - 3 दिनों बाद खुला यमुनोत्री हाइवे

झज्जर गदेरे के समीप यमुनोत्री हाईवे पिछले तीन दिनों से बंद था, जो आज फिर से खुल गया है. जिससे गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई है.

uttarkashi
यमुनोत्री हाइवे पर आवाजाही शुरू

By

Published : Jul 9, 2020, 1:43 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 2:00 PM IST

उत्तरकाशी:झज्जर गदेरे के समीप यमुनोत्री हाईवे का 30 मीटर हिस्सा बह जाने से बंद पड़े हाईवे पर एक बार फिर से आवाजाही शुरू हो गई है. एनएच विभाग ने मार्ग खोलकर आवाजाही शुरू करवाया, जिसके बाद वहां फंसे यात्रियों के वाहन निकल सके. साथ ही 10 गांवों और यमुनोत्री धाम का संपर्क तहसील मुख्यालय से जुड़ गया.

3 दिनों बाद यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही हुई शुरू

बीती रविवार देर रात रानाचट्टी और हनुमानचट्टी के बीच झज्जर गदेरे के उफान पर आने के बाद यमुनोत्री हाईवे का 30 मीटर हिस्सा पूरी तरह बह गया था. जिस कारण यमुनोत्री हाईवे और गीठ पट्टी के करीब 10 गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया था. मौके पर पहंची पुलिस और SDRF द्वारा झज्जर गदेरे पर अस्थाई पुलिया बनाकर स्थानीय और यात्रियों की पैदल आवाजाही शुरू की.

ये भी पढ़े:हर मॉनसून में एक ही कहानी, हरिद्वार होता पानी-पानी

एनएच विभाग की मशीनरी बीते तीन दिनों से मार्ग सुचारू करने का प्रयास कर रही थी. वहीं, एनएच विभाग ने समय से एक दिन पूर्व कल देर शाम यमुनोत्री हाईवे पर बहे 30 मीटर हिस्से को जोड़कर आवाजाही शुरू कर दी गई है. जिसके बाद स्थानीय लोगों और यात्रियों ने राहत की सांस ली है.

Last Updated : Jul 9, 2020, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details