उत्तरकाशी:झज्जर गदेरे के समीप यमुनोत्री हाईवे का 30 मीटर हिस्सा बह जाने से बंद पड़े हाईवे पर एक बार फिर से आवाजाही शुरू हो गई है. एनएच विभाग ने मार्ग खोलकर आवाजाही शुरू करवाया, जिसके बाद वहां फंसे यात्रियों के वाहन निकल सके. साथ ही 10 गांवों और यमुनोत्री धाम का संपर्क तहसील मुख्यालय से जुड़ गया.
बीती रविवार देर रात रानाचट्टी और हनुमानचट्टी के बीच झज्जर गदेरे के उफान पर आने के बाद यमुनोत्री हाईवे का 30 मीटर हिस्सा पूरी तरह बह गया था. जिस कारण यमुनोत्री हाईवे और गीठ पट्टी के करीब 10 गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया था. मौके पर पहंची पुलिस और SDRF द्वारा झज्जर गदेरे पर अस्थाई पुलिया बनाकर स्थानीय और यात्रियों की पैदल आवाजाही शुरू की.