उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे पर पहाड़ों से बरस रही है 'मौत' - भूस्खलन न्यूज

यमुनोत्री हाईवे पर कई नए ऐसे डेंजर जोन बन गए हैं, जो हादसों को दावत दे रहे हैं. वहीं मार्ग पर मलबा और बोल्डर गिरने से लगातार मार्ग बाधित हो रहा है.

उत्तरकाशी
उत्तरकाशी

By

Published : Aug 24, 2020, 7:21 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 7:58 PM IST

उत्तरकाशी:अगस्त का महीना खत्म होने को है, लेकिन उत्तराखंड में मॉनसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारी बारिश के कारण उत्तराखंड की पहाड़िया दरक रही है. हाईवे पर पत्थर मौत बनकर बरस रहे है. जगह-जगह हाईवे पर भूस्खलन हो रहा है.

वैसे तो सोमवार को उत्तरकाशी में मौसम साफ रहा, लेकिन पहाड़ियों से मलबा गिरने का सिलसिला जारी है. सोमवार को कुथनौर के पास ऋषिकेश-यमुनोत्री हाईवे काफी भूस्खलन हुआ. जिस कारण हाईवे बंद हो गया. हालांकि संबंधित विभाग के अधिकारी जेसीबी मशीन से हाईवे को खोलने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं. जिस कारण हाईवे खुलने में दिक्कतें आ रही हैं.

यमुनोत्री हाईवे पर पहाड़ों से बरस रही है 'मौत'.

पढ़ें-नैनीतालः जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे ग्रामीण, सरकार नहीं सुन रही गुहार

रास्त बंद होने से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. लोग बीच रास्ते में फंसे हुए हैं. बता दें कि इस बार बरसात के दिनों में यात्रियों को सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना यमुनोत्री हाईवे पर ही करना पड़ा है. भारी बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे कई स्थानों भूस्खलन की चपेट में आ गया है. इसके अलावा कुथनौर के पास इस साल नया स्लाइडिंग जोन बना गया है, जिसने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है. क्योंकि कुथनौर के पास हाईवे बंद होने 10 से 12 गांव का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट जाता है. आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार कुथनौर में पहाड़ी के ऊपर से पत्थर गिरने से मार्ग खोलने में दिक्कत आ रही है.

Last Updated : Aug 24, 2020, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details