उत्तरकाशीःकोरोनाकाल के दूसरे चरण में संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने शादी समारोह में 25 मेहमानों की ही अनिवार्यता तय की है. साथ ही शादी समारोह का आयोजन करने वालों को प्रशासन को 25 मेहमानों की सूची भी उपलब्ध करवानी है. इसी कारण कई लोगों ने फिलहाल शादी-समारोह को टाल दिया है. इसी के मद्देनजर विधायक केदार सिंह रावत ने भी अपने बेटे की शादी को फिलहाल स्थगित कर दिया है.
कोरोनाकाल में लोगों को संक्रमण से बचने का संदेश देते हुए यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने अपने बेटे आदित्य रावत के विवाह और प्रीतिभोज कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. आदित्य रावत का विवाह समारोह 7 और 8 मई को देहरादून में सम्पन्न होना निश्चित हुआ था. साथ ही 12 मई को बड़कोट के गंगनानी में प्रीतिभोज कार्यक्रम निश्चित किया गया था.