उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: चार दिन बाद खुला यमुनोत्री हाईवे, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

रविवार को एनएच विभाग की मशीनरी ने कड़ी मशक्कत के बाद यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही सुचारू करवाई. जिससे गीठ पट्टी के दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

Yamunotri highway open
Yamunotri highway open

By

Published : May 23, 2021, 10:08 PM IST

उत्तरकाशी:यमुनोत्री हाईवे को रविवार देर शाम एनएच विभाग ने बड़ी मशक्कत के बाद आवाजाही के लिए खोल दिया है. यमुनोत्री हाईवे के खुलने के बाद बड़कोट तहसील के गीठ पट्टी के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. यमुनोत्री हाईवे खोलने के लिए एनएच विभाग की मशीनरी बीते तीन दिनों से मशक्कत कर रही थी. रविवार शाम को किसाला के समीप हाईवे को सुचारू कर वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई गई.

पढ़ें- सोमवार को खुलेंगे द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम के कपाट, डोली पहुंची गौंडार गांव

बता दें, बीती गुरुवार सुबह जनपद में हुई मूसलाधार बारिश के बाद गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे 6 स्थानों पर बन्द हो गया था. शुक्रवार शाम तक गंगोत्री हाईवे को दो और यमुनोत्री हाईवे को 3 स्थानों पर आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया गया था. लेकिन किसाला खड्ड के समीप यमुनोत्री हाईवे पर बड़े बड़े बोल्डर आने के कारण सड़क को खोलने में एनएच विभाग को खासी मशक्कत करनी पड़ी. तो वहीं, एक बार फिर यमुनोत्री धाम और दर्जनों गांव का सम्पर्क दोबारा तहसील मुख्यालय से जुड़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details